सड़क दुर्घटना में दो की मौत
लोहरदगा, 25 दिसंबर (हि.स.)।जिले के कैरो थाना क्षेत्र के ख्वास अम्बवा में बुधवार देर रात ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार अम्बवा निवासी राहुल उरांव( 17), पिता बिरसु उरांव और सिंयाटोली निवास
सड़क दुर्घटना में दो की मौत


लोहरदगा, 25 दिसंबर (हि.स.)।जिले के कैरो थाना क्षेत्र के ख्वास अम्बवा में बुधवार देर रात ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार अम्बवा निवासी राहुल उरांव( 17), पिता बिरसु उरांव और सिंयाटोली निवासी विकास उरांव (16 ),पिता प्रसाद उरांव नगजुआ की ओर से अम्बवा आ रहे थे। इसी क्रम में विपरीत दिशा से जा रही ट्रैक्टर से टक्कर हो गई जिससे दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर भागने में सफल रहा घटना की सूचना मिलने पर कैरो थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर आवश्यक करवाई में जुट गई है। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर