हिसार पुलिस ने नशीले पदार्थों की बरामदगी के लिए  चलाया सर्च अभियान
2.35 ग्राम हेरोइन, 224 ग्राम गांजा व दो लाख 74 हजार 910 रुपये की नकदी सहित पकड़ी गई दो महिलाएं हिसार, 25 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस की नशा निरोधक टीम ने स्टेट नारकोटिक्स टीम और डॉग स्क्वाड के साथ शहर की अंबेडकर बस्ती में नशीले पदार्थों की बरामदगी के लिए
सर्च अभियान चलाते पुलिस टीम।


2.35 ग्राम हेरोइन, 224 ग्राम गांजा व दो लाख 74 हजार 910 रुपये की नकदी सहित पकड़ी गई दो महिलाएं

हिसार, 25 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस की नशा निरोधक टीम ने स्टेट नारकोटिक्स टीम और डॉग स्क्वाड के साथ शहर की अंबेडकर बस्ती में नशीले पदार्थों की बरामदगी के लिए स्पेशल सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने दो महिलाओं से 2.35 ग्राम हेरोइन, 224 ग्राम गांजा और दो लाख 74 हजार 910 रुपए बरामद किए।

नशा निरोधक टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंदर सिंह ने बुधवार को बताया कि पुलिस टीमों ने अंबेडकर बस्ती में संदिग्ध जगहों पर जांच की और लोगों से पूछताछ भी की। इस अभियान का उद्देश्य नशा तस्करी को रोकना है। अभियान के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर जांच की गई साथ ही शराब या अन्य कोई नशा करने वालों, संदिग्ध लोगों और अपराधियों की धरपकड़ पर जोर दिया गया। डॉग स्क्वायड टीम ने भी चप्पे-चप्पे की जांच की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभियान के दौरान दो महिलाओं से नशीला पदार्थ और धनराशि बरामद की है। अंबेडकर बस्ती निवासी महिला बिमला से 2.35 ग्राम हेरोइन व महिला तन्नू से 224 ग्राम गांजा और दो लाख 74 हजार 910 रुपए बरामद किए गए। बरामद नकदी के बारे पूछताछ करने पर पता चला कि ये धनराशि नशीला पदार्थ बेचकर एकत्रित की गई है। दोनों महिलाओं को गिरफ्तार करके उन पर केस दर्ज कर लिया गया। उप निरीक्षक इंदर सिंह ने कहा कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि अगर अपने आसपास कोई आपराधिक गतिविधि चला रहा है, तो उसकी जानकारी पुलिस को दें ताकि उस पर तत्काल कार्रवाई हो सके। इस अभियान में नशा निरोधक टीम, स्टेट नारकोटिक्स टीम और डॉग स्क्वाड के पुलिस कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर