पुलिस ने चलाया ऑपरेशन हाईड आउट सर्चः चौबीस मोस्ट वांटेड बदमाश गिरफ्तार
जयपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस जिला पुलिस ने ऑपरेशन हाईड आउट सर्च के तहत बुधवार को चौबीस मोस्ट वांटेड आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों पर डकैती,लूट और हत्या समेत कई मामले दर्ज थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस
पुलिस ने चलाया ऑपरेशन हाईड आउट सर्चः चौबीस मोस्ट वांटेड बदमाश गिरफ्तार


जयपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस जिला पुलिस ने ऑपरेशन हाईड आउट सर्च के तहत बुधवार को चौबीस मोस्ट वांटेड आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों पर डकैती,लूट और हत्या समेत कई मामले दर्ज थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस इन आरोपियों को पकड़ पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि एक अक्टूबर से ऑपरेशन हाईड आउट सर्च चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत जिला और थाना स्तर पर अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी की गई थी। इस दौरान ऐसे आरोपियों का डाटा तैयार किया और जिनके खिलाफ से ज्यादा बार चालान पेश हो रखे थे। इसके साथ ही जो बार-बार अपराध कर रहे थे। टीम की ओर से अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर इन चौबीस मोस्ट बदमाशों की गिरफ्तारी की है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि झालावाड़ से तारा मीणा निवासी कालवाड,चौमू से मुकेश सैनी निवासी ब्रहमपुरी, विजय कुमार मीणा निवासी जयपुर, भांकरोटा से संजय चौधरी निवासी भरतपुर,चित्रकूट से अजीत चौधरी निवासी सदर जयपुर,बनीपार्क से रमेश कश्यप निवासी यूपी,प्रकाश कश्यप यूपी,करधनी से राहुल यादव निवासी झोटवाड़ा, मुरलीपुरा से दशरथ सिंह निवासी नागौर,अजय सिंह उर्फ दिलीप सिंह निवासी करधनी जयपुर,दौलतपुरा से राकेश यादव निवासी श्रीमाधोपुर ,झोटवाड़ा से नरेन्द्र सिंह निवासी दूदू जयपुर,चौमू से कैलाश नायक निवासी चौमू, करधनी विजय सिंह निवासी करधनी जयपुर,रामस्वरूप, राजेन्द्र कुमार स्वामी उर्फ गज्जू,मुरलीपुरा से विरेन्द्र यादव,चौमू से संतोष उर्फ संतु मीणा, सिंधी कैंप से साहिल मंसूरी उर्फ एलम,वैशाली नगर से नदां उर्फ नंदकिशोर राम नारायण उर्फ रूपा मीणा और बनीपार्क से हिमांशु जांगिड़ को गिरफ्तार किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश