Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। चकेरी पुलिस ने कार लूट कर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक नाबालिग समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का सरगना पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पकड़े गए आरोपितों के पास से दो कारें, अवैध तमंचा और मोबाइल फोन भी बदमद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गये चारों आरोपितों को जेल भेज कर नाबालिग को अभिरक्षा में रखा है।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बीती 17 दिसंबर की रात अपने घर से वापस लौट रहे रियल स्टेट कारोबारी से रास्ते का पता पूछने के बहाने पहले तो उन्हें रोका और फिर उनके साथ मारपीट करते हुए कार लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। इसी तरह 21 दिसंबर को कारोबारी सोनू सिंह से 62 हजार रुपए और कार लूट ली गई थी। इन दोनों ही लूटों को पुलिस में जब एक साथ जोड़कर देखा तो दोनों घटनाओं को एक ही तरह से अंजाम दिया गया था। इसके बाद पुलिस चकेरी हाईवे के आसपास के लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस की सहायता से एक नाबालिग समेत पांच आरोपितों को चकेरी हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि अभी भी गिरोह का सरगना पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया है।
पुलिसिया पूछताछ में आरोपितों बताया कि, पहले तो वह चोरी की बाइक से इलाके में रेकी करते थे फिर सुनसान इलाके में कार चालक को अकेला पाकर योजनाबद्ध तरीके से उसके साथ मारपीट कर रुपए और कार लूटकर भाग जाते थे। फिर अपने ठिकानों पर पहुंचकर लूट की रकम को आपस में बांट लिया करते थे।
पकड़े गए आरोपित चकेरी संजीव नगर निवासी अभिषेक सिंह, चकेरी के अहिरवां निवासी आकाश सिंह, चौबेपुर निवासी सचिन पटेल, महाराजपुर निवासी मोहित तिवारी और एक नाबालिग शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap