पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ पशु तस्कर को किया गिरफ्तार
कानपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। सचेण्डी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कानपुर देहात से शहर की तरफ आ रही चार भैसों से लदे पिकअप वाहन समेत एक पशु तस्कर को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपी के पास से एकनाजायज तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पश
पशु तस्करी वाहन


कानपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। सचेण्डी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कानपुर देहात से शहर की तरफ आ रही चार भैसों से लदे पिकअप वाहन समेत एक पशु तस्कर को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपी के पास से एकनाजायज तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पशु क्रूरता व बीएनएस की 109 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

कुछ समय से सचेण्डी पुलिस को यह सूचना मिल रही थी कि कानपुर देहात के रास्ते शहर की तरफ पशुओं को क्रूरतापूर्वक स्लाटर हाउस ले जाने का गोरखधंधा जोरो-शोरो पर चल रहा है। इस पर रोक लगाने और आरोपितों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी कड़ी में बुधवार काे सचेण्डी पुलिस को मुखबिर द्वारा यह सूचना मिली कि, एक पिकअप में कई भैंसों को क्रूरतापूर्वक वध करने के उद्देश्य से कानपुर की तरफ लाया जा रहा है। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने किसान नगर रायपुर देहात बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग करनी शुरू कर दी। तभी सामने से आ रही एक पिकअप को पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक द्वारा पुलिस टीम को जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए, तेजी से भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पिकअप का पीछा करते हुए करीब एक किलोमीटर दूर जाकर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपित से जब पूछताछ की गई तो उसकी पहचान कानपुर देहात के गांधीनगर इलाके में रहने वाले 27 वर्षीय मोहम्मद शमीम के रूप में हुई। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर आरोपित के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस और क्रूरता से बंधी हुई चार भैंसे बरामद हुई है।

डीसीपी पूर्वी एस के सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पुलिस टीम को जान से मारने व पशुक्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap