Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 25 दिसंबर (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नारुका की जोड़ी ने अपने राज्य राजस्थान के लिए स्कीट मिश्रित टीम का राष्ट्रीय खिताब जीतकर साल का अच्छा समापन किया। 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के दौरान डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज (डीकेएसएसआर) में खेले गए फाइनल में इस जोड़ी ने उत्तर प्रदेश के मेराज अहमद खान और अरेबा खान को 44-43 के करीबी स्कोर से हराया। पंजाब की गनेमत सेकॉन और अभय सिंह सेकॉन की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता।
इससे पहले दिन में, महेश्वरी और अनंतजीत ने तीन 25-शॉट राउंड में क्रमशः 72 और 71 का स्कोर करके सात टीमों के क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष स्थान हासिल किया।
तीन टीमें- ग़नेमत और अभय, हरियाणा के इशान लिब्रा और रायज़ा ढिल्लों, और मेराज और अरेबा ने 141 के समान स्कोर किया, जिसके बाद उत्तर प्रदेश की जोड़ी ने आठ लगातार लक्ष्य साधकर तीन-तरफा शूट-ऑफ में जीत हासिल की और स्वर्ण के लिए मुकाबला करने का अधिकार प्राप्त किया।
महेश्वरी और अनंतजीत ने आत्मविश्वास से भरे हुए फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और छह श्रृंखलाओं के दौरान लगातार नेतृत्व बनाए रखा, लेकिन महेश्वरी को उनके शॉट समय की सीमा पार करने के कारण चेतावनी मिलने और ध्यान की कमी ने अंत में इसे और भी करीब बना दिया।
जूनियर स्कीट मिश्रित टीम में मध्य प्रदेश ने हरियाणा को हराकर स्वर्ण पदक जीता। मध्य प्रदेश की जोड़ी ज्योतिर्दित्य सिंह और मानसी रघुवंशी ने इशान और संजना सूद को 4-2 के शूट-ऑफ में हराया, जब दोनों टीमों ने नियम के तहत 48 लक्ष्यों में से 40 पर निशाना साधा था।
तेलंगाना के मुनेक बटुला और ज़हरा दीसावाला ने कांस्य पदक मुक़ाबले में राजस्थान के यदुराज सिंह और यशस्वी राठौड़ को 42-36 के स्कोर से हरा कर कांस्य पदक जीता।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे