Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 25 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल आपदा तैयारी माह (एचडीपीएम) के तहत हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने बुधवार को धर्मशाला में आम लोगों सहित छात्रों को आपदा से निपटने के गुर सिखाए। एसडीआरएफ की टीम ने इस दौरान धर्मशाला के प्रयास भवन, सरकारी कॉलेज धर्मशाला और जंजघर, सरस्वती नगर, बडोल, धर्मशाला तहसील तथा सामुदायिक भवन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
कांगड़ा प्रयास भवन और राजकीय कॉलेज धर्मशाला में आयोजित पहले कार्यक्रम में कॉलेज के छात्रों और कर्मचारियों सहित 76 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सत्र में आपदा तैयारी, भूकंप सुरक्षा, आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधान और सीपीआर, वायुमार्ग बाधा प्रबंधन और आपातकालीन चाल जैसी जीवन रक्षक तकनीकों पर चर्चा की गई। प्रतिभागियों को तात्कालिक स्ट्रेचर बनाने का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्राप्त हुआ। जंजघर, सरस्वती नगर, बडोल में आयोजित दूसरे कार्यक्रम में 36 समुदाय के सदस्यों ने भाग लिया।
इसमें आपदा तैयारियों, एसडीएमए, एसडीआरएफ आदि जैसे प्रमुख संगठनों की भूमिका, भूकंप सुरक्षा और सीपीआर, वायुमार्ग बाधा प्रबंधन और स्ट्रेचर बनाने सहित आवश्यक प्रतिक्रिया कौशल पर ध्यान केंद्रित किया गया।
पुलिस अधीक्षक, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, हिमाचल प्रदेश ने बताया कि ये सत्र इंटरैक्टिव थे और वास्तविक जीवन की आपात स्थितियों से निपटने में प्रतिभागियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए व्यावहारिक अभ्यास पर केंद्रित थे। उन्होंने बताया कि ये पहल 6 दिसंबर 2024 से 6 जनवरी 2025 तक महीने भर चलने वाले एचडीपीएम के तहत आयोजित की गईं, जिसका उद्देश्य शिमला, मंडी और धर्मशाला जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए राज्य भर में आपदा तैयारियों को मजबूत करना है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया