Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी जयपुर में बुधवार को क्रिसमस पर पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं। विश्व प्रसिद्ध आमेर महल, हवा महल, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर, नाहरगढ़ फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट, झालाना लेपर्ड सफारी, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का हुजूम उमड़ा। सैलानियों के लिए आमेर हॉट डेस्टिनेशन बना हुआ है। यहां सबसे ज्यादा पर्यटक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और दक्षिण भारत से आए हैं। इसके अलावा सबसे ज्यादा पर्यटक आमेर महल विजिट करने पहुंचे। सैलानियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, उसको ध्यान में रखकर आमेर महल प्रशासन ने होमगार्ड और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी गई।
जंगल सफारी भी पर्यटकों के लिए काफी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, कनक घाटी, झालाना लेपर्ड सफारी, आमागढ़ लेपर्ड सफारी समेत अन्य जंगल सफारियों में भी काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे। यहां वन्यजीवों की अठखेलियां और प्राकृतिक जगह ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया।
साथ ही शीतकालीन अवकाश के चलते सबसे ज्यादा पर्यटक राजधानी जयपुर में पहुंच रहे हैं। राजस्थान में सबसे ज्यादा पर्यटक विश्व प्रसिद्ध आमेर महल में घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. क्रिसमस पर काफी संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली। आमेर महल में सैगवे राइड पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश