वाजपेयी की स्वर्णिम चतुर्भुज योजना ने भारत के महानगरों को एक सूत्र में जोड़ा : श्रीकांत शर्मा
साेलन, 25 दिसंबर (हि.स.)। धर्मपुर में भाजपा कसौली एवं धर्मपुर मंडल के संयुक्त कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के योगदान पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भारत को वैश्विक शक्ति बनाने के लिए अटल जी की
श्रीकांत शर्मा


साेलन, 25 दिसंबर (हि.स.)। धर्मपुर में भाजपा कसौली एवं धर्मपुर मंडल के संयुक्त कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के योगदान पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भारत को वैश्विक शक्ति बनाने के लिए अटल जी की सरकार ने कई ऐतिहासिक कदम उठाए, जिनका असर आज भी महसूस किया जाता है। वाजपेयी के नेतृत्व में स्वर्णिम चतुर्भुज योजना शुरू की गई, जिसने भारत के महानगरों को एक-दूसरे से जोड़ा और परिवहन व्यवस्था को सुधारने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसे कार्यक्रमों ने ग्रामीण कनेक्टिविटी में सुधार किया।

श्रीकांत शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के संदर्भ में केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चरण-4 में नई सड़कों के साथ पुरानी खराब सड़कों की मेटलिंग का काम शुरू होगा, जिससे लगभग 1000-1500 किलोमीटर सड़कों को मजबूत किया जाएगा। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों में सुधार आएगा और विकास के नए रास्ते खुलेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि अटल के शासनकाल में शिक्षा, आईटी और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति हुई, जिसने भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाया। उनके नेतृत्व में देश ने न केवल आर्थिक वृद्धि की बल्कि एकजुटता को भी सशक्त किया।

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-4 में नई सड़कों के साथ पुरानी खराब सड़कों की मेटलिंग करने के प्रदेश के आग्रह को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश में नई सड़कों के साथ पुरानी खराब सड़कों की मेटलिंग की अनुमति प्रदान करने से राज्य में लगभग 1000-1500 किलोमीटर सड़कों के मेटलिंग कार्य में मद्द मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला