Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- सहकारिता से आएगी खुशहाली, खाद-बीज और बैंकिंग सेवाएं अब गांव के पास
- ग्राम्य विकास की दिशा में बड़ा कदम, हर गांव में बनेगी बहुउद्देशीय समिति
- गांव-गांव तक पहुंचेगी सहकारिता की रोशनी, किसानों की समृद्धि का नया अध्याय
देहरादून, 25 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को देशभर में 10,000 बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) का वर्चुअल उद्घाटन किया। उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून स्थित उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उत्तराखंड की 125 नई समितियों का भी उद्घाटन किया गया।
डॉ. रावत ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह का आभार जताते हुए कहा कि सहकारिता मंत्रालय के गठन के बाद देशभर में पैक्स का तेजी से गठन हो रहा है। उन्होंने बताया कि अगले 100 दिनों में उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में हर गांव में एक बहुउद्देशीय समिति गठित कर दी जाएगी। इन समितियों के माध्यम से किसानों को खाद-बीज, दवाएं, वित्तीय सेवाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से मिलेगा।
24 सेवाओं की उपलब्धता ग्रामीण स्तर पर
डॉ. रावत ने बताया कि पैक्स के माध्यम से 24 प्रकार की सेवाएं, जैसे रेल, बस और हवाई टिकट, बिजली बिल भुगतान और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी सुविधाएं, ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में सहकारी समितियों के माध्यम से एक लाख नए सदस्यों को जोड़ा गया है, जिनमें से 60 प्रतिशत समितियां लाभ की स्थिति में हैं।
मछली पालन और डेयरी क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा
सचिव सहकारिता दिलीप जावलकर ने सहकारिता की भूमिका को देश की अर्थव्यवस्था और सामाजिक जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन से ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक समृद्धि और पारदर्शिता आएगी। कार्यक्रम में 11 नई समितियों को प्रमाण पत्र और पांच किसानों को माइक्रो एटीएम वितरित किए गए।
सहकारिता से समृद्धि की ओर, उत्तराखंड रेशम फेडरेशन को मिला नैकॉफ अवॉर्ड
कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड रेशम फेडरेशन को नैकॉफ अवॉर्ड्स 2024 से सम्मानित किया गया। प्रबंध निदेशक आनंद शुक्ला ने पुरस्कार ग्रहण किया। कार्यक्रम में सहकारी संघ से जुड़े अधिकारी, किसान और विभिन्न समितियों के प्रतिनिधि सहित 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया। मंच संचालन संयुक्त निबंधक एमपी त्रिपाठी ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन अपर निबंधक ईरा उप्रेती ने दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण