Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 25 दिसंबर (हि.स.) । डॉ. अजय शर्मा को एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जम्मू-कश्मीर का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है, जबकि सनक श्रीवत्स को सत्र 2024-25 के लिए प्रदेश सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। यह घोषणा बुधवार को एबीवीपी के प्रदेश कार्यालय, जम्मू द्वारा की गई।
एबीवीपी चुनाव अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा द्वारा जारी बयान के अनुसार, दोनों पदाधिकारियों का कार्यकाल एक वर्ष का होगा। वे 27 से 30 दिसंबर 2024 तक एमवी इंटरनेशनल स्कूल, विजयपुर, सांबा में आयोजित होने वाले एबीवीपी के 60वें राज्य सम्मेलन के दौरान अपनी जिम्मेदारियां संभालेंगे।
डॉ. अजय शर्मा जो उधमपुर से हैं ने गणित में डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) की डिग्री प्राप्त की है। वर्तमान में वे राजकीय महिला महाविद्यालय, उधमपुर में गणित के वरिष्ठ प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। डॉ. शर्मा को लगातार दूसरी बार एबीवीपी का प्रदेश अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।
वहीं नव निर्वाचित प्रदेश सचिव सनक श्रीवत्स का संबंध कठुआ जिले के बिलावर से है। सनक 2018 से एबीवीपी के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने जीडीसी बिलावर से बी.ए. की पढ़ाई पूरी की और फिलहाल जम्मू विश्वविद्यालय से एलएलबी कर रहे हैं। वे दो वर्षों तक एबीवीपी के संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत रहे और अब प्रदेश सचिव का पदभार संभालेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा