Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- टीम ने अधिकारी के खिलाफ रिश्वत के आरोपों की जांच में खंगाले दस्तावेज
शिमला, 25 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूराे (सीबीआई) ने शिमला स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर में अचानक छापेमारी की। यह छापेमारी ईडी के एक अधिकारी से जुड़े पुराने रिश्वतखोरी के मामले की जांच के सिलसिले में की गई। सीबीआई की टीम ने ईडी के दफ्तर में रिकार्ड भी खंगाले।
सूत्राें के अनुसार यह छापेमारी सीबीआई की चंडीगढ़ शाखा ने की। कार्रवाई ईडी के एक अधिकारी के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोपों की पुष्टि और साक्ष्य जुटाने के लिए की गई।
ईडी के जिस अधिकारी पर रिश्वत के आरोप हैं, वो बड़े औहदे पर तैनात बताया गया है। इस दाैरान सीबीआई की टीम ने दफ्तर के विभिन्न हिस्सों में दस्तावेजों की जांच की।छापेमारी के दौरान आरोपित अधिकारी सीबीआई टीम को नहीं मिला, इस वजह से उससे पूछताछ नहीं हाे सकी। सीबीआई ने यहां जांच में कई अहम दस्तावेजाें को बरामद किया है। पूरे दिन ईडी दफ्तर में छापे की कार्रवाई पूरे शहर, स्थानीय लोगों और प्रशासन के अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।
इस कार्रवाई काे लेकर सीबीआई की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन सीबीआई की ईडी दफ्तर में छापेमारी से यह माना जा रहा है कि रिश्वत मामले में अधिकारी के खिलाफ जांच में तेजी आ सकती है और मुश्किले बढ़ सकती हैं। वहीं आने वाले दिनों में और कार्रवाइयां भी हो सकती हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा