कार ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मारी
जयपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर कार्यालय के सामने डिवाइडर के पास खड़ी महिला को एक कार ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। मामले की जांच दुर्घटना थाना पूर्व पुलिस कर रही है। पुलिस के अनुसार विद्याधर नगर निवासी 71 वर्षीय प्रेमलता पत्नी बजरं
जेसीबी की टक्कर से महिला की मौत


जयपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर कार्यालय के सामने डिवाइडर के पास खड़ी महिला को एक कार ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। मामले की जांच दुर्घटना थाना पूर्व पुलिस कर रही है।

पुलिस के अनुसार विद्याधर नगर निवासी 71 वर्षीय प्रेमलता पत्नी बजरंग लाल किसी काम से नगर निगम के पास आई थी। 24 दिसम्बर को शाम करीब पांच बजे एक कार ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। कार चालक ने ही महिला को जयपुरिया अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे एसएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया। महिला की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया है। हादसे को लेकर पुलिस घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश