बेलगावी में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक कल से, नव सत्याग्रह के लिए होगा मंथन
नई दिल्ली, 25 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की दो दिवसीय बैठक कल यानि गुरुवार से कर्नाटक के बेलगावी में होगी। इसके लिए बैठक स्थल पर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हम
सीडब्ल्यूसी बैठक के लिए बेलगावी में पहुंचे कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा अन्य डेलीगेट


बेलगावी में सीडब्ल्यूसी बैठक स्थल


नई दिल्ली, 25 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की दो दिवसीय बैठक कल यानि गुरुवार से कर्नाटक के बेलगावी में होगी। इसके लिए बैठक स्थल पर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।

पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी महात्मा गांधी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने की शताब्दी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बेलगावी में दो दिवसीय मेगा समारोह के लिए तैयार हैं। उनके पदचिह्नों पर चलते हुए हम उनके सिद्धांतों, संविधान और डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा हमें दिखाए गए मार्ग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने के लिए नव सत्याग्रह करेंगे।

वेणुगोपाल ने बताया कि हम अगले दो दिनों के दौरान विस्तारित सीडब्ल्यूसी बैठक के साथ-साथ जय बापू, जय भीम, जय संविधान मेगा रैली भी आयोजित करेंगे। इस फासीवादी शासन के प्राथमिक विपक्ष के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम देश के लोगों को लगातार याद दिलाते रहें कि हम इतिहास के सही पक्ष में कैसे लड़ रहे हैं, उन लोगों के खिलाफ जो भारतीय लोकतंत्र के आवश्यक लोकाचार को नष्ट करना चाहते हैं। हम आने वाले दो दिनों के लिए समृद्ध होने की उम्मीद करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव