Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 25 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर महिलाओं को पैसे बांटने के आरोप लगाए लेकिन प्रवेश वर्मा ने उन्हीं पर पलटवार करते हुए तीखी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि आतिशी उस वक्त मुख्यमंत्री बनीं, जब दिल्ली सरकार का मंत्रिमंडल तिहाड़ जेल में था। आप सांसद संजय सिंह भी मेरे घर के आगे पीछे घूम रहे हैं। आम आदमी पार्टी (आआपा) के इन बड़े नेताओं को नई दिल्ली विधानसभा की चिंता करते हुए देखकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। वर्मा ने कहा कि मैं अब रुकने वाला नहीं हूं।
प्रवेश वर्मा ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं कम से कम शराब नहीं बांट रहा हूं। दिल्ली में कोविड के दौरान जब लोग हॉस्पिटल, दवा और सिलेंडर मांग रहे थे, तब केजरीवाल शराब बांट रहे थे, शीशमहल बना रहे थे। एक के साथ एक बोतल फ्री में दे रहे थे। मैं अपनी संस्था और घर के पैसे से माताओं, बहनों की मदद कर रहा हूं। केजरीवाल चाहे कितना भी चिल्लाएं, मैं अब रुकने वाला नहीं हूं। चाहे किसी के बच्चों की पढ़ाई, नौकरी या किसी की पेंशन या कोई और जरूरत हो, मैं उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।
वर्मा ने कहा कि आआपा के नेता एवं सांसद संजय सिंह और सीएम आतिशी आज बहुत सक्रिय हैं। मेरे पिताजी द्वारा भारत स्वाभिमान संस्था करीब 25 वर्ष पहले बनाई गई थी। गुजरात भूकंप में हमने 2000 से ज्यादा मकान बनाए। ओडिशा तूफान पीड़ितों के चार गांवों का निर्माण किया, जिसका उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने किया था। इतना ही नहीं, करगिल के शहीदों के परिवारों को भी एक-एक लाख रुपये दिए गए थे।
प्रवेश वर्मा ने कहा कि मेरे पिता साहिब सिंह वर्मा ने जरूरतंदों की मदद करना सिखाया। कोरोना के समय पश्चिमी दिल्ली से मैं सांसद था, तब 5 करोड़ रुपये से मैंने लोगों की मदद की। मैंने 10 से ज्यादा कोविड सेंटर खोले और हजारों लोगों की जान बचाई। मैं दिल्ली की महिलाओं का दुख देख पा रहा हूं लेकिन केजरीवाल वह दुख 11 साल के आआपा राज में नहीं देख पाए। मैं झुग्गी बस्ती में गया, तब मुझे उन महिलाओं से बातचीत में उनकी बदहाली के बारे में पता चला। महिलाओं ने बताया कि दिल्ली सरकार उनकी कोई मदद नहीं कर रही है। तब मैंने तय किया इनकी हर महीने योजनाबद्ध तरीके से आर्थिक मदद करनी है। संस्था की तरफ से उनके फार्म भरे गए और उन्हें विधिवत आर्थिक मदद मुहैया कराना शुरू किया गया है।
इससे पहले आज दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक प्रेस वार्ता में भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के घर पर खुलेआम वोटरों को पैसा बांटने का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया कि प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास 20 विंडसर प्लेस पर नई दिल्ली विधानसभा की अलग अलग कॉलोनियों से महिलाओं को बुलाकर 1100 रुपये दिए जा रहे हैं। आतिशी ने कहा, हमारे पास यह सूचना है कि 20 विंडसर प्लेस पर करोड़ों रुपये कैश पड़ा है। ईडी-सीबीआई रेड कर के पैसे बरामद करें और प्रवेश वर्मा को तुरंत गिरफ्तार करें।
आतिशी ने कहा, कल हमने ये बताया था कि, भाजपा नई दिल्ली विधानसभा में जहां से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं, जहां से अरविंद केजरीवाल विधायक है। वहां पर भाजपा लोगों को, वोटर्स को उनके वोटर कार्ड देख देखकर पैसे बांट रही है। आज भाजपा के प्रवेश वर्मा रंगे हाथों पैसे बांटते हुए पकड़े गए।
आतिशी ने कहा, आज वहां कई टीवी चैनल ने, कई रिपोर्टर्स ने ख़ुद अपने कैमरे में क़ैद किया कि प्रवेश वर्मा के घर से 1100 रुपये कैश बांटे जा रहे थे। मैं चुनाव आयोग को कहना चाहती हूं कि, प्रवेश वर्मा को अभी गिरफ़्तार किया जाए। उनके घर अभी सीबीआई-ईडी की रेड करवाई जाए। वहां करोड़ों रुपये कैश मिलेगा और भाजपा की सच्चाई, भाजपा जिस तरीके से हारा हुआ चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है, वो पूरे देश के सामने आ जाएगी। हम प्रवेश वर्मा के गिरफ़्तारी की मांग करते हैं। चुनाव आयोग, ईडी-सीबीआई, भाजपा को इस पर जबाव देना पड़ेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी