Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मेलबर्न, 25 दिसंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। मेजबान टीम ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। इसके अलावा बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी खेलने के लिए फिट हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बुधवार को पुष्टि की कि ट्रेविस हेड 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। कमिंस ने कहा कि ट्रेव (ट्रेविस हेड) खेलने के लिए तैयार है, वह खेलेगा। उसने आज और कल कुछ चीजें पूरी की हैं, लेकिन ट्रेव के चोटिल होने की कोई चिंता नहीं है। वह पूरी तरह से फिट होकर खेल में उतरेगा।
कमिंस ने कहा कि हेड की उपलब्धता ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी राहत है, क्योंकि मौजूदा श्रृंखला में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले तीन टेस्ट मैचों में 81.8 की औसत से 409 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक भी शामिल हैं। इसके अलावा प्लेइंग-11 में चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को शामिल किया गया है, जबकि युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने नाथन मैकस्वीनी की जगह ली है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।
सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर
भारतीय और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। भारतीय टीम ने पर्थ में पहले टेस्ट में 295 रन से जीत दर्ज की थी, जबकि एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से मैच जीता था। ब्रिसबेन में बारिश से प्रभावित तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह