Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 24 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला के रिज मैदान में विंटर कार्निवाल का शुभारंभ किया। यह कार्निवाल अगले 2 जनवरी तक चलेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने पहली बार शिमला और धर्मशाला में विंटर कार्निवाल की शुरुआत की है। इसके साथ ही मनाली में भी विंटर कार्निवाल बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है, जो राज्य की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करेगा।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है ताकि हिमाचल प्रदेश को एक प्रमुख पर्यटन राज्य के रूप में स्थापित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के उत्सव पर्यटकों को आकर्षित करते हैं और राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य को सामने लाते हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि 23 दिसंबर, 2024 से 5 जनवरी, 2025 तक रेस्तरां और अन्य खाद्य दुकानों को चौबीसों घंटे खोलने की अधिसूचना जारी की गई है, ताकि पर्यटक और आगंतुक राज्य में भ्रमण के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटकों को हर प्रकार की सहायता प्रदान करेगी और पर्यटकों से अपील की कि वे कार्निवाल और बर्फबारी का पूरा आनंद लें। साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की कि वे डस्टबिन का उपयोग करें और राज्य को पॉलीथिन मुक्त रखें।
मुख्यमंत्री ने यह भी आशा व्यक्त की कि शिमला और राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में क्रिसमस और नववर्ष के दौरान बर्फबारी का एक और दौर होगा जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि इस बार की बर्फबारी जल स्रोतों को रिचार्ज करने में मददगार साबित होगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महानाटी में भी भाग लिया और सांस्कृतिक परेड को हरी झंडी दिखाई जिसमें 11 जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने नगर निगम और जिला प्रशासन शिमला को विंटर कार्निवाल को शानदार तरीके से आयोजित करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला