Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 24 दिसंबर (हि.स.)। उप्र फुटबाल प्रीमियर लीग का आयोजन 19 जनवरी से वाराणसी में होना है। इसके लिए आईपीएल की तर्ज पर हर जिले से टीम चयनित की जा रही है। इसके बाद वाराणसी में फाइनल ट्रायल होंगे और खिलाड़ियों को नीलामी में शामिल होने का मौका भी दिया जाएगा।
मंगलवार को दिल्ली रोड स्थित एमपीएस के मैदान पर ट्रायल हुए। इसमें 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इनमें से 22 खिलाड़ियों की सूची बनाई गई है। ट्रायल्स के आयोजक सचिव सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पार्वती वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट को उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ का समन्वय प्राप्त है। प्रतियोगिता में शिवम कुमार, प्रियांशु सहाय, अमान, निखिल प्रजापति, फरमान, आदर्श, तनिष्क कुमार, मोहित बिष्ट, अदनान, हारिदक कन्नौजिया, फरदीन, तुषार सिंह, अमन अरोरा, समर्पण वर्मा, मो. फरहान आदि खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। आयोजकों ने कहा कि चयनित टीम की घोषणा पार्वती वेलफेयर सोसायटी द्वारा वाराणसी से की जाएगी। ट्रायल्स के दौरान नन्हीं सी चिड़िया ट्रस्ट की अध्यक्ष अल्पना रितेश गुप्ता, डॉ. नूपुर गुप्ता, मीनू अरोरा का सहयोग रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल