याबा टैबलेट समेत पति-पत्नी गिरफ्तार
दक्षिण सलमारा (असम), 24 दिसंबर (हि.स.) । दक्षिण सलमारा मनकाचर जिले के दक्षिण सलमारा पुलिस थाना क्षेत्र इलाके में पुलिस की एक टीम ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में याबा टैबलेट समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूच
याबा टैबलेट समेत दो गिरफ्तार


याबा टैबलेट समेत दो गिरफ्तार


याबा टैबलेट समेत दो गिरफ्तार


दक्षिण सलमारा (असम), 24 दिसंबर (हि.स.) । दक्षिण सलमारा मनकाचर जिले के दक्षिण सलमारा पुलिस थाना क्षेत्र इलाके में पुलिस की एक टीम ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में याबा टैबलेट समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर जोर्डंगा गांव क्षेत्र में याबा गोलियों की अवैध तस्करी मामले में तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। एडिशनल एसपी हैडक्वाटर के नेतृत्व में एक टीम द्वारा जोर्डंगा भाग- II, पीएस- मनकाचर में मादक द्रव्य विरोधी अभियान चलाया गया। एसपी (मुख्यालय) एसएसएम, ओसी मनकाचर और कर्मचारियों ने लकी सरकार (25) उसकी पत्नी- नूर साहा को 42 नग याबा टैबलेट, जिनका वजन लगभग 7 ग्राम , 3 नग प्लास्टिक की शीशियों में , नशीली दवाओं के सेवन के लिए उपयोग की जाने वाली 22 नग एल्युमीनियम फॉयल नकद 900 रुपये जब्त किया गया।

जब्ती प्रक्रिया एवं जब्ती सूची की तैयारी स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के तहत की गयी । आरोपित को ड्रग्स बेचने की डील करते समय पकड़ा गया, आगे की जांच जारी है। कानूनी औपचारिकताएं चल रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी