Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 24 दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी के वशिष्ठ थाना क्षेत्र इलाके में स्पेशल टास्क फोर्स असम (एसटीएफ) की टीम ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में हेरोइन समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर वशिष्ठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाटरकुची तीनाली इलाके में स्थित एलपी स्कूल के पास उदय दोलोय नामक तस्कर के किराए के मकान नंबर 35 पर छापा मारा गया। अभियान के दौरान एसटीएफ ने भारी मात्रा में हेरोइन समेत उदय दोलोय उर्फ बाबा (38) को गिरफ्तार किया। जो इलाके में किराए के मकान में रहकर अवैध ड्रग्स का कारोबार चल रहा था ।
गिरफ्तार आरोपित मूल रूप से सोनपुर थाना क्षेत्र के डिगारू का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपित के पास से एसटीएफ एक साबुन बॉक्स जिसमें संदिग्ध हेरोइन और 51 शीशियां हैं जिनमें संदिग्ध हेरोइन भर कर रखा गया था।
बरामद हेरोइन की कुल वजन लगभग 82 ग्राम आंकी गई है। हेरोइन के अलावा 362 नग खाली शीशियां, एक खाली साबुनदानी, नकद 2000 रुपये, एक मोबाइल फोन, एक रॉयल एनफील्ड हंटर (एएस-01एफआर-1732 ) जब्त किया गया है। घटना के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी