स्वामी कृष्णानन्द की मूर्ति का अनावरण, स्मारिका का लोकार्पण
जोधपुर, 24 दिसम्बर (हि.स.)। स्वामी कृष्णानन्द (प्रोफेसर जेके व्यास) के जन्म शताब्दी पर सिटिजन्स सोसायटी फॉर एज्यूकेशन व जयनारायण व्यास शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में महिला पीजी महाविद्यालय परिसर में स्वामी कृष्णानन्द की मूर्ति का अनावरण बिजो
jodhpur


जोधपुर, 24 दिसम्बर (हि.स.)। स्वामी कृष्णानन्द (प्रोफेसर जेके व्यास) के जन्म शताब्दी पर सिटिजन्स सोसायटी फॉर एज्यूकेशन व जयनारायण व्यास शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में महिला पीजी महाविद्यालय परिसर में स्वामी कृष्णानन्द की मूर्ति का अनावरण बिजोलाई बालाजी आश्रम के गादीपति महामण्डलेश्वर सोमेश्वर गिरी महाराज ने मंगलवार को किया।

सिटिजन्स सोसायटी के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक किशन गोपाल जोशी ने बताया कि समारोह में संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, शहर विधायक अतुल भंसाली, सूरसार विधायक देवेन्द्र जोशी, शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़, ओसियां विधायक भैराराम सियोल आदि के आतिथ्य में मूर्ति का अनावरण किया गया। इसके साथ ही एक स्मारिका गुरु स्मरण का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में जीवन के 75 बसन्त पार कर चुके शिक्षा, साहित्य, क्रीड़ा, पर्यावरण तथा समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देले वाले इक्कीस वरिष्ठजनों का ऋषि परम्परानुसार वय गरिमा सम्मान भी किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश