सड़क पर बिखरे बच्चों का भविष्य संवारने का अद्वितीय प्रयास, आधुनिक इनेसेटिव केयर शेल्टर में सीख रहे आखर ज्ञान
देहरादून, 24 दिसंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी सविन बंसल के अभिनव प्रयासों से अब शहर की सड़कों पर भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों का जीवन संवर रहा है। साधुराम इंटर कॉलेज में बन रहे आधुनिक इनेसेटिव केयर शेल्टर में बच्चे अब शिक्षा और क्रियात्मक गतिविधियों के
आधुनिक इनेसेटिव केयर शेल्टर में पढ़ाई कर रहे बच्चे।


आधुनिक इनेसेटिव केयर शेल्टर में पढ़ाई कर रहे बच्चे।


आधुनिक इनेसेटिव केयर शेल्टर में पढ़ाई कर रहे बच्चे।


देहरादून, 24 दिसंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी सविन बंसल के अभिनव प्रयासों से अब शहर की सड़कों पर भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों का जीवन संवर रहा है। साधुराम इंटर कॉलेज में बन रहे आधुनिक इनेसेटिव केयर शेल्टर में बच्चे अब शिक्षा और क्रियात्मक गतिविधियों के माध्यम से अपने भविष्य को संवार रहे हैं।

सविन बंसल ने भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के तहत माइक्रो प्लान तैयार किया है, जिसके अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों से भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू किया जा रहा है। इन बच्चों को विधिक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शेल्टर में लाकर उन्हें शिक्षा, खेल गतिविधियां और अन्य सर्वांगीण विकास की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

साधुराम इंटर कॉलेज में निर्माणाधीन इस सेंटर में बच्चों का शैक्षिक विकास और मानसिक रिफॉर्म के लिए विशेषज्ञों द्वारा कार्य किया जा रहा है। यहां बच्चों को न केवल पढ़ाई-लिखाई की सुविधा दी जा रही है, बल्कि उनकी पूरी पर्सनैलिटी को डेवेलप करने के लिए विभिन्न गतिविधियां भी करवाई जा रही हैं।

इसकी मॉनिटरिंग खुद डीएम बंसल द्वारा की जा रही है और वे प्रतिदिन निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं। यह प्रयास जल्द ही अपने पूर्ण रूप में दिखाई देगा, जिससे भविष्य में इन बच्चों का जीवन पूरी तरह से बदल सकता है। यह अभिनव पहल न केवल बच्चों के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि समाज में भिक्षावृत्ति की समस्या के समाधान की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण