Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 24 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से अवरुद्ध सड़कों का बहाली कार्य जारी है और 350 अवरुद्ध सड़कों में 235 सड़कें बहाल कर दी गई हैं। शेष अवरुद्ध सड़कों को अगले 24 घण्टों में खोल दिया जाएगा।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोमवार हुई बर्फबारी के कारण प्रदेश में लगभग 350 सड़कें अवरूद्ध हो गई थी। इन सड़कों की बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा 70 जेसीबी, 13 रोबो, 13 बुल्डोज़र, 76 टिप्पर व 96 अन्य मशीनों सहित कुल 268 मशीनें विभिन्न स्थानों पर तैनात की गई हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी आवश्यक संसाधनों का उपयोग करके जल्द से जल्द सड़कों को बहाल किया जाए।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को 235 सड़कें बहाल दी गई हैं और 25 दिसम्बर तक 80 से 85 सड़कें खोल दी जाएंगी। शेष बची हुई सड़कें यातायात के लिए आगामी 2-3 दिनों में बहाल कर दी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश को पर्यटन की दृष्टि से एक बेहतर राज्य बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं। हाल में हुई बर्फबारी के बाद देश-विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक प्रदेश में भ्रमण के लिए आ रहे हैं। बर्फबारी के कारण उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए लोक निर्माण विभाग पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि उन्होंने आज विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की और उन्हें सड़कों की बहाली व मरम्मत कार्य में तेजी लाने और आगामी दिनों तक पूरी तरह से मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) के तहत विभिन्न कार्यों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के 110 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। इन सभी कार्यों को पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त 50 करोड़ रुपये की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत वह केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह करेंगे ताकि इन कार्यों को पूर्ण करने में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा