Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। जेडीए की गोविन्द विहार आवासीय योजना में 202 भूखण्डों के लिए 25 दिसम्बर से आनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी। इन भूखण्डों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा, जिससे लोगों को अपनी आवासीय जरूरतों को पूरा करने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा।
जेडीसी आनंदी ने बताया कि जेडीए द्वारा जोन-10 में गोविन्पुरा रोपाडा में गोविन्द विहार आवासीय योजना विकसित की गई है। इस योजना में ऑनलाइन आवेदन 25 दिसम्बर से 24 जनवरी तक किए जा सकेंगे। इसमें कुल 202 भूखण्ड उपलब्ध हैं। गोविन्द विहार आवासीय योजना की लॉटरी 5 फरवरी को निकाली जाएगी।
योजना में उपलब्ध भूखण्डों का विवरण
45 वर्गमीटर तक के भूखण्डों की संख्या 34
46-75 वर्गमीटर तक के भूखण्डों की संख्या 55
121-220 वर्गमीटर तक के भूखण्डों की संख्या 48
220 वर्गमीटर से अधिक भूखण्डों की संख्या 65
योजना की आरक्षित दर रुपए 18,000 है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश