Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर,24 दिसम्बर ( हि.स.) | मध्य प्रदेश के भोपाल में 14 दिसम्बर से 27 दिसंबर तक चलने वाली 67 वी नेशनल 10 मीटर शूटिंग राइफल में प्रतिभाग करते हुए अंश डबास ग्राम शादीपुर मिलक विकास खण्ड नूरपुर ने उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए अलग-अलग कैटेगिरी मे पांच मैडल जीत कर अपने गांव , क्षेत्र, जिला एव प्रदेश का नाम रोशन किया है। अंश डवास ने शूटिंग की शुरुआत आर . आर . पब्लिक स्कूल नुरपूर से की तथा हजलमून स्कूल चांदपुर में कोच आकाश कुमार की देखरेख शूटिंग की बारिकियों को सीखा। आकाश कुमार की कड़ी मेहनत व त्याग का परिणाम है कि आज जनपद के शूटर नेशनल में मेडल प्राप्त कर रहे हैं। बिजनौर जैसे छोटे जिले में मुकाम पाना बहुत मेहनत का कार्य है। कोच आकाश कुमार की देखरेख में इस वक्त बिजनौर में 100 से अधिक शूटर प्रक्षिक्षण ले रहे हैं, जिसमें अनेक ऐसे हैं जो राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा रखते हैं।
अंश डवास के पिता संजीव डवास विवेकानंद दिव्य भारती के नूरपुर विकास खण्ड के अध्यक्ष हैं। विवेकानन्द दिव्य भारती परिवार की ओर प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र पाल सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। कोच आकाश कुमार शिष्य अंश के प्रदर्शन से काफी खुश दिखाई दिये |
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र