मनीष कुमार सिंह को मिला हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव का अतिरिक्त प्रभार
हरिद्वार, 24 दिसंबर (हि.स.)। शासन ने हरिद्वार के डिप्टी कलेक्टर मनीष कुमार सिंह को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग के संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने इस आशय का पत्र मंगलवार को जारी किया। प
मनीष कुमार सिंह


हरिद्वार, 24 दिसंबर (हि.स.)। शासन ने हरिद्वार के डिप्टी कलेक्टर मनीष कुमार सिंह को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग के संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने इस आशय का पत्र मंगलवार को जारी किया। पूर्व सचिव उत्तम सिंह चौहान का हाल ही में अपर आयुक्त पद पर प्रमोशन हो चुका है। अब प्राधिकरण के रिक्त सचिव पद की कमान सीनियर पीसीएस अधिकारी मनीष सिंह को दी गई है

मनीष सिंह जनपद हरिद्वार में सिटी मजिस्ट्रेट व एसडीएम रह चुके हैं। वर्तमान में वह डिप्टी कलेक्टर/भूमि अध्यापित अधिकारी के पद पर तैनात हैं। उनका सर्वाधिक चर्चित कार्यकाल 2018 में रहा जब उनके व डॉ ललित नारायण मिश्र के नेतृत्व में हरिद्वार, कनखल में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला