Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 24 दिसंबर (हि.स.)। उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि सभी पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से पंचायत घरों का निर्माण किया जाएगा ताकि पंचायत स्तर पर कामकाज निपटाने के लिए बेहतर सुविधा मिल सके।
उपमुख्य सचेतक ने मंगलवार को रैत ब्लाक के सद्दू में 33 लाख की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत घर तथा लगभग 16 लाख से मत्स्य तालाब एवं इन्टेक चैनल का शिलान्यास करने के उपरांत यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से स्थानीय निकायों को सुदृढ़ करने के लिए नए पंचायत घरों के निर्माण के लिए चालू वित वर्ष में 24 करोड़ रूपये का बजट स्वीकृत किया गया है।
पठानिया ने कहा कि सद्दू पंचायत के पानी बिजली सड़को के सुधारीकरण का काम जारी है ताकि आम जनमानस को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि एक करोड़ 6 लाख से बनने वाली पानी की स्कीम से सद्दू पंचायत में पेयजल की बेहतर सुविधा मिलेगी। समस्या को दूर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार पिछले दो वर्षों से समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है तथा उनके कल्याण के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ विभिन्न योजनाएं कार्यक्रम लागू किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विधवाओं के 27 वर्ष तक के बच्चों की उच्च शिक्षा के खर्च के लिए एक नई योजना पर कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश अनाथ बच्चों के लिए व्यापक देखभाल और सहायता सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाने वाला देश का पहला राज्य बना है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया