Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 24 दिसंबर (हि.स.)। लक्सर क्षेत्र में बेगमपुल के पास एक अजगर सांप मिलने से सनसनी फैल गई। यह अजगर करीब 08 फीट लंबा था और सड़क किनारे रेंगता हुआ दिखाई दिया। अजगर दिखने के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई ।
सुल्तानपुर गांव के एक किसान ने अपने खेत के सामने सड़क किनारे एक बड़े अजगर को रेंगते हुए देखा। अजगर को देखकर किसान के होश उड़ गए और उसने तुरंत आस-पास के लोगों को इसकी सूचना दी। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।
किसान और स्थानीय निवासियों ने तुरंत वन विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम, जिसमें गुरजंट सिंह, वैभव सिंघल और सुमित सैनी शामिल थे, मौके पर पहुंची। अजगर को पकड़ने में वनकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन उन्होंने आखिरकार सफलता हासिल की।वनकर्मियों ने अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़कर अपने वाहन में रखा। बाद में इसे पास के जंगल में छोड़ दिया गया, ताकि यह अपने प्राकृतिक आवास में स्वतंत्र रूप से रह सके।
वन विभाग ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि यदि कभी कोई जंगली जानवर या सांप दिखाई दे, तो घबराने की बजाय तुरंत विभाग को सूचना दें। उन्होंने कहा कि अजगर जैसे सांप अक्सर इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और इन्हें प्रकृति में बने रहना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला