शिमला में कांग्रेस का अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन
शिमला, 24 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बाद देश भर में विपक्षी दल प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को राजधानी शिमला में भी विरोध प्रदर्शन
अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन करते कांग्रेसी


शिमला, 24 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बाद देश भर में विपक्षी दल प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को राजधानी शिमला में भी विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।

कांग्रेस द्वारा चौड़ा मैदान स्थित अंबेडकर चौक से डीसी ऑफिस तक आक्रोश रैली निकाली गई और डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया तथा अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की गई। कांग्रेसियों ने डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर उन्हें पद से हटाने की मांग की।

महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। इस पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए। इसे लेकर डीसी के माध्यम से ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा गया है ताकि उन्हें पद से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा ध्यान भटकाने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ झूठे मुकदमे बनाए जा रहे हैं जबकि राहुल गांधी ने ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया है कि उनके ऊपर मुकदमे बनाए जाए।

उन्होंने बताया कि ज्ञापन में कहा गया है कि देश के गृह मंत्री ने लसंसद का उपयोग संविधान रचयिता डॉ भीम राव बाबासाहेब अम्बेडकर की आलोचना करने के लिए किया है और उनके विरुद्ध अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए संसद में उनका अपमान किया है जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है।

ज्ञापन में आरोप लगाया है कि आज दिन तक इस प्रकरण पर न तो गृह मंत्री ने देश की जनता से माफ़ी मांगी है और न ही भाजपा ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की। कांग्रेस देश के संविधान व इसमें निहित नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए वचनवद्ध है।संविधान रचयिता के अपमान को किसी भी स्तर पर सहन नहीं करेगी और संसद से सड़कों तक गृहमंत्री के इस कृत्य के विरोध में देश की राष्ट्रपति से गृहमंत्री को उनके पद से तुरंत हटाने की मांग करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा