राज्यपाल ने दी लोगों को क्रिसमस की बधाई
गुवाहाटी, 24 दिसंबर (हि.स.)। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने क्रिसमस के अवसर पर विशेष रूप से ईसाइयों और आम लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। आज अपने संदेश में राज्यपाल ने लोगों को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि चूंकि यह दिन ईसा मसीह
राज्यपाल ने दी लोगों को क्रिसमस की बधाई


गुवाहाटी, 24 दिसंबर (हि.स.)। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने क्रिसमस के अवसर पर विशेष रूप से ईसाइयों और आम लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

आज अपने संदेश में राज्यपाल ने लोगों को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि चूंकि यह दिन ईसा मसीह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, इसलिए सभी को इस अवसर को प्रभु यीशु के गुणों से सीखने के अवसर के रूप में लेना चाहिए। उन्होंने सभी से प्रभु यीशु की शिक्षाओं का पालन करने का भी आग्रह किया। प्रेम और मानवता से भरे दयालु समाज के निर्माण के उनके प्रयासों को याद किया।

राज्यपाल आचार्य ने लोगों से इस अवसर का उपयोग मानव जाति के बीच प्रेम, शांति, मित्रता और सार्वभौमिक भाईचारे का संदेश फैलाने के लिए करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने यह भी कहा कि यह अवसर ईसा मसीह की शिक्षाओं से मेल खाता है, जो सभी को ईसा मसीह के महान जीवन और बलिदान की याद दिलाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश