भारतीय रेल ने दिव्यांगजन स्मार्ट कार्ड के आवेदन की प्रक्रिया को किया डिजिटल
गुवाहाटी, 24 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय रेल ने दिव्यांगजन यात्रियों के स्मार्ट कार्ड पंजीकरण के लिए आवेदनों की डिजिटल प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुंबई, सिकंदराबाद और चेन्नै मंडलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई इस पहल को अब पूर्वोत्तर सीमा रेलवे
पूर्वोत्तर सीमा रेलवे द्वारा जारी तस्वीर।


गुवाहाटी, 24 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय रेल ने दिव्यांगजन यात्रियों के स्मार्ट कार्ड पंजीकरण के लिए आवेदनों की डिजिटल प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुंबई, सिकंदराबाद और चेन्नै मंडलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई इस पहल को अब पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) सहित अन्य जोनल रेलवे में भी लागू कर दिया गया है।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि रियायती रेल टिकट प्राप्त करने के लिए दृष्टिबाधित व्यक्ति, मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति, पूर्ण रूप से मूक और बधीर व्यक्ति तथा ऑर्थोपेडिकली अपंग यात्री अपने फोटो पहचान पत्र प्राप्त करने या नवीनीकरण के लिए डिजिटली आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल को एक्सेस और पंजीकरण शुरू करने के लिए, दिव्यांगजन यात्री https://divyangjanid.indianrail.gov.in/ पर जा सकते हैं, जहाँ प्रक्रिया में सहायता के लिए एक विस्तृत उपयोगकर्ता पुस्तिका उपलब्ध है।

इससे पहले, दिव्यांगजन यात्रियों को मंडल रेलवे कार्यालयों में व्यक्तिगत तौर पर या डाक से आवेदन जमा करना पड़ता था। इसके बाद, रियायती कार्ड जारी करने से पहले संबंधित दस्तावेजों का सत्यापन मैन्युअली किया जाता था। दिव्यांगजन यात्रियों के लिए लंबी कतारों में खड़े रहना और सत्यापन प्रक्रिया पूरी करना शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण था। ऑनलाइन पोर्टल दिव्यांगजन स्मार्ट कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाता है क्योंकि आवेदक अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं और रेलवे कार्यालयों में जाए बिना अपना स्मार्ट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। विकलांग व्यक्तियों को रेलवे कार्यालयों में जाकर व्यक्तिगत रूप से आवेदन जमा करने की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ, वे अपने आवेदन के स्वीकृत होने के बाद डिजिटल आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

पूसीरे सभी दिव्यांगजन यात्रियों को इस ऑनलाइन सेवा का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करता है, जिससे स्मार्ट कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया सरल और तेज हो जाएगी। रियायती आरक्षित टिकट, टिकट काउंटरों या आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं। मोबाइल फोन पर यूटीएस ऐप का उपयोग करके या टिकट काउंटरों पर रियायती अनारक्षित टिकट बुक किए जा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश