छह पुलिसकर्मी कॉस्टेबल ऑफ दी मंथ अवॉर्ड से सम्मानित
जयपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। कमिश्नरेट के 6 पुलिसकर्मियों को 'कॉन्स्टेबल ऑफ दी मंथ' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। सभी को उनके सराहनीय और समर्पण से काम को लेकर नवम्बर माह में सर्वश्रेष्ठ काम के लिए चिह्नित किया गया। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने
6 policemen honoured with Constable of the Month Award


जयपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। कमिश्नरेट के 6 पुलिसकर्मियों को 'कॉन्स्टेबल ऑफ दी मंथ' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। सभी को उनके सराहनीय और समर्पण से काम को लेकर नवम्बर माह में सर्वश्रेष्ठ काम के लिए चिह्नित किया गया।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर ईस्ट जिले के टेक्निकल ब्रांच ऑफिस में तैनात कॉन्स्टेबल गौरव सोलंकी, बिंदायका थाने में तैनात कॉन्स्टेबल महेंद्र, विद्याधर नगर थाने के कॉन्स्टेबल महिपाल, मानसरोवर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल चैनाराम, ट्रैफिक में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल संदीप कुमार और पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्कवॉड की कॉन्स्टेबल सुनिता को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश