Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 23 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश में लंबे सूखे के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। सोमवार को खराब हुए मौसम के चलते धौलाधार की पहाड़ियों में हिमपात हुआ है। वहीं कांगड़ा घाटी के निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई है।धौलाधार में हिमपात होने से कांगड़ा घाटी में ठंडी हवाओं का दौर चल रहा है और तापमान में काफी गिरावट आ गई है।
खासकर धर्मशाला के ऊपरी क्षेत्रों धर्मकोट, नड्डी और मैक्लोडगंज में मौसम काफी ठंडा हो गया है जिससे लोगों को आग व हीटर का सहारा लेना पड़ रहा है।
धौलाधार की पहाड़ियों पर सीजन का यह तीसरा हिमपात है। इससे पूर्व दो बार भी हल्की बर्फबारी हो चुकी है।
गौर हो कि पिछले दिनों से मौसम साफ रहने के कारण घाटी के दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही थी लेकिन सोमवार सुबह अचानक मौसम के करवट बदलने से सर्दियों वाली ठंडक का एहसास होने लगा है।
बारिश न होने से किसान-बागवान निराश
उधर मौसम के इस मिजाज के बावजूद लंबे समय से सूखे का दौर अभी भी जारी है। सोमवार को बेशक काले बादलों के बीच बारिश की बूंदे गिरी लेकिन यह सिलसिला ज्यादा देर तक नही चला जिससे लोगों को फिर मायूसी ही हाथ लगी है।
गौर हो कि पिछले करीब ढ़ाई महीने से बारिश न होने के कारण किसान व बागवान काफी निराश हैं। मौसम के इस सूखे से मौसमी फसलों की बिजाई में किसानों को काफी दिक्कत हो रही है। वहीं जहां बिजाई हो चुकी हैं वहां भी हालात ठीक नही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया