प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में कर रही व्यापक सुधार : स्वास्थ्य मंत्री
धर्मशाला, 23 दिसंबर (हि.स.)। राज्य सरकार प्रदेश में उन्नत स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु के नेतृत्व में इस दिशा में व्यापक सुधार किए जा रहे हैं। यह बात स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडि
प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में कर रही व्यापक सुधार : स्वास्थ्य मंत्री


धर्मशाला, 23 दिसंबर (हि.स.)। राज्य सरकार प्रदेश में उन्नत स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु के नेतृत्व में इस दिशा में व्यापक सुधार किए जा रहे हैं। यह बात स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने सोमवार को इंदौरा में सिविल अस्पताल का निरीक्षण करने के उपरांत कही। इस अवसर पर उनके साथ क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन भी मौजूद रहे।

बता दें, स्वास्थ्य मंत्री शीत सत्र में हिस्सा लेने के बाद लोअर कांगड़ा के अस्पतालों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। पिछले कल भी उन्होंने ज्वाली, फतेहपुर, नूरपुर तथा गंगथ अस्पताल का दौरा किया था।

स्वास्थ्य मंत्री ने इंदौरा सिविल अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उपचाराधीन मरीजों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना।

उन्होंने सिविल अस्पतालों में मरीजों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने तथा मरीजों को पेश आ रही सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करने के अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण भी किया।

इससे पहले विधायक मलेंद्र राजन ने अस्पताल में चिकित्सकों के रिक्त पद भरने तथा अन्य कमियों को दूर करने की मांग रखी, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही सिविल अस्पताल इंदौरा की समस्याएं दूर होंगी और सभी मांगों के अनुसार मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत रवाना की निक्षय वैन

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ भी किया । उन्होंने निक्षय वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान के तहत वर्ष 2025 तक टीबी के खात्मे के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव-गांव जाकर निक्षय वैन की सहायता से मरीजों के बलगम की जांच सहित एक्सरे कर टीबी के संभावित मरीजों को खोजकर उनका समय पर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया