दुकान में लगी आग, 5 लाख रुपये का सामान जलकर राख
नाहन, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिला सिरमौर के तहसील राजगढ़ स्थित खेरी सड़क पर एक करियाने की दुकान में आग लग गई, जिससे लगभग 5 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता से मौके पर पहुंचकर आग को फैलने से रोका अन्यथा आसपा
दुकान में लगी आग, 5 लाख रुपये का सामान जलकर राख


नाहन, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिला सिरमौर के तहसील राजगढ़ स्थित खेरी सड़क पर एक करियाने की दुकान में आग लग गई, जिससे लगभग 5 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता से मौके पर पहुंचकर आग को फैलने से रोका अन्यथा आसपास की दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती थीं।

मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ के खेरी सड़क पर दीपक कुमार की करियाने की दुकान में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। जैसे ही आग लगी स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर आसपास की दुकानों में आग फैलने से रोक लिया, लेकिन दीपक कुमार की दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई। दुकान में रखा हुआ सारा सामान नष्ट हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और आग से हुए नुकसान का आंकलन किया। तहसीलदार राजगढ़ उमेश शर्मा ने बताया कि इस घटना में लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है और साथ ही आसपास की दो दुकानों के शटरों को भी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन ने प्रभावित दुकानदार दीपक कुमार को पांच हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है।

दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें लगता है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी, जिससे उनकी दुकान में बड़ा नुकसान हुआ है। प्रशासन और स्थानीय लोगों की तत्परता से आग को फैलने से रोका जा सका अन्यथा यह हादसा और बड़ा हो सकता था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर