Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बालोतरा, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिले के अराबा गांव में रामी देवी नाम की एक महिला रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से गले मिलकर फूट-फूट कर रोने लगी। राजे ने बड़ी मुश्किल से उसे चुप कराया। उसके आसूं पोछे। उससे पूछा कि क्यों रो रही हो?
बोली-कोई काम नहीं है मुझे। मैं तो सिर्फ़ मिलना ही चाहती थी आपसे। आपसे मिलने की इतनी ख़ुशी हुई की रोना आ गया। उसने कहा कि -‘वसुन्धरा जी थे सगली लुगाया रो मान हो’।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित