वाल्मीकिनगर सांसद, विधायक और जद यू के प्रदेश सचिव ने घोटवा गांव में लिया विकास कार्यों का जायजा
पश्चिम चम्पारण(बगहा),22दिसम्बर(हि.स.)।बिहार सूबे के मुखीया नीतीश कुमार के वाल्मीकिनगर स्थित घोटवा टोला से प्रगति यात्रा की शुरुआत 23 दिसंबर से होना है,जिसे लेकर वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार, वाल्मीकिनगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह और जद यू के प्रदे
Ghotwa2


ghotwa1


पश्चिम चम्पारण(बगहा),22दिसम्बर(हि.स.)।बिहार सूबे के मुखीया नीतीश कुमार के वाल्मीकिनगर स्थित घोटवा टोला से प्रगति यात्रा की शुरुआत 23 दिसंबर से होना है,जिसे लेकर वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार, वाल्मीकिनगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह और जद यू के प्रदेश सचिव अजय कुमार कुशवाहा घोटवा टोला गांव में रविवार को पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लिया है।

साथ ही ग्रामीणों से मिलकर गांव के मूलभूत समस्याओं को जाना ।वहीं जीविका दीदियों से मिलकर बिहार सरकार द्वारा महिला उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। सांसद ने टेक्निकल समस्या भी ग्रामीणों को बताने को कहा,ताकि उस बारे में मुख्यमंत्री को बताया जा सके।इस अवसर पर बगहा के पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह,जेडीयू कार्यकर्ता राकेश कुमार,दया शंकर सिंह, सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।वहीं बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज, डीएसपी कुमार देवेंद्र, अंचल अधिकारी निखिल कुमार सिंह, बी डी ओ बिद्दू कुमार राम,जिला पर्षद अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो, पूर्व जिला पार्षद महेश्वर काजी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला पार्षद मुकेश कुमार चौधरी,जिला पार्षद सहायक अभियंता ललन बैठा,विधायक प्रतिनिधि उमेश श्रीवास्तव, विनय कुमार सिंह, शिवम प्रताप सिंह,लड्डू शर्मा,रीशु गुप्ता के अलावा अन्य कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहें।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी