Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खेड़ा, 22 दिसंबर (हि.स.)। गुजरात के खेड़ा जिले में नडियाद के अरेरा के समीप शनिवार देर रात अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर केमिकल भरे टैंकर में पीछे से एक ट्रक टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। वहीं क्लीनर घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नडियाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने क्षतिग्रस्त ट्रक के केबिन काे कटर से काट कर उसमें फंसे घायल क्लीनर काे बाहर निकाला और
हाॅस्पिटल में भर्ती कराया। इस टक्कर में टैंकर से केमिकल रिसाव हाेने लगा और एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने पानी का छिड़काव कर स्थिति काे काबू
किया और केमिकल को डायल्यूट करते हुए एक्सप्रेसवे पर यातायात सामान्य कराया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय