ब्रिगेडियर उस्मान एसपीपीआर क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 में पुंछ की जीत
जम्मू, 22 दिसंबर (हि.स.)। व्हाइट नाइट कोर के तत्वावधान में आयोजित ब्रिगेडियर उस्मान एसपीपीआर अंतर जिला/तहसील क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का समापन ब्रिगेडियर उस्मान क्रिकेट स्टेडियम, नौशेरा में आयोजित भव्य समारोह के साथ हुआ। ऐस ऑफ स्पेड डिवीजन के जीओसी की
ब्रिगेडियर उस्मान एसपीपीआर क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 में पुंछ की जीत


जम्मू, 22 दिसंबर (हि.स.)। व्हाइट नाइट कोर के तत्वावधान में आयोजित ब्रिगेडियर उस्मान एसपीपीआर अंतर जिला/तहसील क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का समापन ब्रिगेडियर उस्मान क्रिकेट स्टेडियम, नौशेरा में आयोजित भव्य समारोह के साथ हुआ। ऐस ऑफ स्पेड डिवीजन के जीओसी की अध्यक्षता में और कमांडर टिथवाल ब्रिगेड, कमांडर नौशेरा ब्रिगेड और डीसी राजौरी सहित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम ने एकता को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने में टूर्नामेंट की सफलता का जश्न मनाया।

वहीं फाइनल मुकाबले की बात करें तो पुंछ और सुंदरबनी के बीच फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा जिसमें पुंछ विजयी रहा। सुंदरबनी द्वारा निर्धारित 138 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए पुंछ ने 16.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया, जिससे चैंपियनशिप ट्रॉफी और 4 लाख रूपये का नकद पुरस्कार मिला। उपविजेता सुंदरबनी को 2 लाख रूपये मिले। सुंदरबनी के महबूब शेख को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बिलाल अहमद को मोटरसाइकिल से सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बिलाल अहमद और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मोहम्मद आरिफ को 25,000 रूपये प्रति प्लेयर दिए गए। वहीं मैन ऑफ द मैच महबूब शेख को 15,000 रूपये दिए गए। इस टूर्नामेंट में आठ जिला/तहसील की टीमें शामिल थीं, जिनमें उधमपुर, अखनूर, सुंदरबनी, रियासी, नौशेरा, राजौरी, पुंछ और डोडा शामिल थे जो लीग-कम-नॉकआउट प्रारूप में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। 20 लाख के पुरस्कार पूल के साथ इस आयोजन ने बहुत ध्यान आकर्षित किया। लाइव-स्ट्रीम किए गए मैचों को 50 लाख से अधिक बार देखा गया जबकि प्रिंट मीडिया कवरेज 2 लाख पाठकों तक पहुँची।

बताते चलें कि ब्रिगेडियर उस्मान एसपीपीआर क्रिकेट टूर्नामेंट ने सुदूर सीमावर्ती क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने में एक मील का पत्थर साबित हुआ जिसने प्रतिभाओं को पोषित करने और सामुदायिक एकता को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना के समर्पण को उजागर किया। टूर्नामेंट की शानदार सफलता ने इसे एक वार्षिक खेल परंपरा के रूप में स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा