Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दक्षिण 24 परगना, 22 दिसंबर (हि. स.)। करीब 62 घंटे बाद मतला नदी में गिरकर लापता हुए पर्यटक प्रीतम पनुआ का शव रविवार सुबह बरामद कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लापता पर्यटक प्रीतम पनुआ का शव रविवार सुबह 6:30 बजे गोपालगंज में नबीपुकुर में नदी के किनारे मिला। सुंदरवन में पिकनिक मनाने आए पर्यटक प्रीतम पनुआ पिछले गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे कुलतली ब्लॉक के कैखाली घाट के पास मतला नदी में नाव से गिर गए थे। दक्षिण 24 परगना कुलपी थाना क्षेत्र के निश्चिंतपुर से 11 लोगों का एक समूह गुरुवार सुबह पिकनिक मनाने सुंदरवन गया था। दोपहर में कैखाली घाट के पास प्रीतम नाव से गिर गए थे। प्रीतम पेशे से कोलकाता पुलिस के सिविक वालंटियर थे और ट्रैफिक गार्ड में कार्यरत थे। हादसे के बाद कुलतली थाने की पुलिस और सिविल डिफेंस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
आखिरकार 62 घंटे बाद लापता प्रीतम का शव घटनास्थल से तकरीबन तीन चार किमी दूर बरामद किया गया। कुलतली थाने की पुलिस द्वारा प्रीतम के परिवार को सूचित कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय