Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
—कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों बार के वार्षिक चुनाव में मतगणना सम्पन्न, परिणाम घोषित
वाराणसी, 22 दिसंबर (हि.स.)। पूर्वांचल के सबसे बड़े अधिवक्ता संगठन दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में रविवार को दिन भर चली मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर मंगलेश दुबे निर्वाचित हुए। वहीं, बनारस बार एसोसियेशन के वार्षिक चुनाव में मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर सतीश कुमार तिवारी 1470 मत पाकर निर्वाचित हुए। दूसरे स्थान पर रहे अधिवक्ता अरविंद राय को 941 और तीसरे स्थान पर रहे अजय विक्रम सिंह को 789 मत मिला।
बनारस बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 1293 मत पाकर कृष्णकांत दीक्षित और महामंत्री पद पर 1826 मत पाकर शशांक कुमार श्रीवास्तव विजेता घोषित किए गए। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर 1204 मत पाकर राजेन्द्र नारायण दुबे, संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर 1565 मत पाकर शैलेन्द्र कुमार सिंह निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष पद पर 2428 मत पाकर दिलीप कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव प्रशासन व पुस्तकालयाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद 1385 मत पाकर निर्वाचित हुए। आय व्यय निरीक्षक पद पर निर्विरोध चयन हुआ। इसी तरह प्रबंध समिति(15 वर्ष से अधिक) निर्विरोध 1 —अजित कुमार ओझा, 2— अखिलेश कुमार पाण्डेय, 03— आनंद कुमार, 04 अनुराग द्विवेदी, 05— ध्रुव नारायण पाण्डेय, 06— वीरेंद्र सिंह यादव चुने गए। प्रबंध समिति ( 15 वर्ष से कम) अजय कुमार पाण्डेय, अविनाश कुमार दीक्षित, गौतम कुमार सिंह, कौशलेंद्र त्रिपाठी, राघवेंद्र प्रताप यादव, विजेंद्र सिंह सभी निर्विरोध चुने गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी