असम गैस कंपनी लिमिटेड की पाइपलाइन में लगी आग
दुलियाजान (असम), 22 दिसंबर (हि.स.)। असम गैस कंपनी लिमिटेड की गैस सप्लाई पाइपलाइन में रविवार को आग लग गई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। यह घटना दुलियाजान के कब्रिस्तान के पास स्थित रिहायशी क्षेत्र में हुई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पाइपलाइन
आग। फाइल फोटो।


दुलियाजान (असम), 22 दिसंबर (हि.स.)। असम गैस कंपनी लिमिटेड की गैस सप्लाई पाइपलाइन में रविवार को आग लग गई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। यह घटना दुलियाजान के कब्रिस्तान के पास स्थित रिहायशी क्षेत्र में हुई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पाइपलाइन से बीते तीन दिनों से गैस का रिसाव हो रहा था, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने समय पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। आग लगने के बाद स्थिति और गंभीर हो गई।

घटना के बाद ऑयल इंडिया लिमिटेड की दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। हालांकि, प्रभावित पाइपलाइन से गैस का रिसाव अब भी जारी है। असम गैस कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर रवाना हो गए हैं और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं।

स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर नाराजगी जताई और गैस कंपनी से भविष्य में ऐसी लापरवाही न करने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश