पर्यावरण मंत्री ने बाबरपुर में किया ओपन बारात घर का उद्घाटन
नई दिल्ली, 22 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को बाबरपुर में 'ओपन बारात घर' का उद्घाटन किया। इस मौके पर गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली में जो अद्वितीय काम हुआ, उसे रुकने नहीं देना है। आज
पर्यावरण मंत्री ने बाबरपुर में किया ओपन बारात घर का उद्घाटन


नई दिल्ली, 22 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को बाबरपुर में 'ओपन बारात घर' का उद्घाटन किया। इस मौके पर गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली में जो अद्वितीय काम हुआ, उसे रुकने नहीं देना है। आज पूरे देश में दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों और बिजली की चर्चा हो रही है, देश के अंदर एक उम्मीद बनी है, यह उम्मीद अब जारी रहनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि 'बारात घर' से बाबरपुर के लोगों को अपने सामाजिक कार्यों को करने में सुविधा मिलेगी। अब बाबरपुर के लोगों को सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए दूसरे जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस नए 'ओपन बारात घर' में सभी आधुनिक सुविधाएं सामाजिक कार्यों के लिए उपलब्ध होंगी। मंत्री राय ने कहा कि तमाम कठिनाइयों के बावजूद यह 'ओपन बारात घर' बन कर तैयार हुआ है। इसके बनने से यहां लगभग एक हजार लोगों के साथ कोई भी सामाजिक कार्यक्रम कर सकते हैं। यहां पार्किंग की अच्छी व्यवस्था की गयी है। महिलाओं की सुविधा के लिए भी अलग से व्यवस्था की गयी है। बारात घर के उद्घाटन होने से अब बाबरपुर के निवासियों को कोई सामाजिक कार्यक्रम करने के लिए दूसरी जगह का रुख नहीं करना होगा। इससे लोगों को काफी सुविधा होंगी।

गोपाल राय ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है ,बाबरपुर में लगभग 900 से ज्यादा सड़कों का निर्माण किया जा चुका है शेष बचे रोड के निर्माण की भी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बाबरपुर में एक नए सुपर स्पेशलिटी पॉलीक्लिनिक शुरू किया किया है। गुरु तेग बहादुर अस्पताल के तहत संचालित होने वाला यह पांचवां पॉलीक्लिनिक है। यह पॉलीक्लिनिक एक बहु-विशिष्ट क्लिनिक है जो विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान कर रहा है। इस पॉलीक्लिनिक में एलोपैथिक, यूनानी एवं आयुर्वेदिक उपचार के लिए निःशुल्क दवा वितरण का भी प्रावधान है। उन्होंने कहा कि यमुना विहार बस डिपो से निजामुद्दीन तक की बस सेवा शुरू की गई है।

गोपाल राय ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद यहाँ अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चौतरफा विकास हुआ है। हमारी सरकार ने दिल्ली में 24 घंटे बिजली की गारंटी दी है। दिल्ली इकलौता राज्य है जहां 24 घंटे बिजली आती है। लोगों को फ्री पानी मिल रहा है। सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मिल रही है। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को एक हजार की जगह 2100 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। साथ ही दिल्ली में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी