Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 22 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ थाना क्षेत्र के बूढ़ा खोखरा पहाड़ पर जंगल में रविवार को एक पेड़ पर युवक का शव लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया है। लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह हत्या है या आत्महत्या इसको लेकर संशय बरकरार है।
घटनास्थल पर पहुंचे रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि राधा गोविंद यूनिवर्सिटी की तरफ जाने वाले जंगल के रास्ते में पहाड़ पर पेड़ पर लटका हुआ युवक का शव बरामद किया गया। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है, जिसकी वजह से मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि किसी ने उसकी हत्या की है या फिर युवक ने खुद ही आत्महत्या कर ली है, इसका पता पोस्टमार्टम के बाद चलेगा। उन्होंने युवक की लाश की तस्वीर सभी थाना क्षेत्र और आसपास के गांव में भेजी है, ताकि उसकी पहचान हो सके। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक के कपड़ों और आसपास कहीं भी कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश