लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
दुमका, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दुम गांव में एसबीआई के सीएसपी केंद्र में हुई करीब 75 हजार रूपये के लूट मामले में दुमका पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस ने अपराधियों
प्रेसवार्ता करते एसपी


दुमका, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दुम गांव में एसबीआई के सीएसपी केंद्र में हुई करीब 75 हजार रूपये के लूट मामले में दुमका पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

पुलिस ने अपराधियों के पास से दो बाइक, तीन मोबाइल एवं अन्य सामान बरामद किया। गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है और पूर्व में भी लूट की अन्य घटनाओं को अंजाम दें चुके है। इस संबंध में एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि रविवार को तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। लूट में शामिल अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

एसपी ने बताया कि बीते 14 अक्टूबर को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के घासीपुर स्थित सीएसपी केंद्र से करीब एक लाख रूपये, 4 दिसम्बर को मसलिया थाना क्षेत्र के महुलबना में 40 हजार रूपये, 13 नवम्बर को रानेश्वर थाना के कदमा स्थित सीएसपी केंद्र में 50 हजार रूपये और 18 दिसम्बर को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दुम गांव में स्थित सीएसपी केंद्र से करीब 75 हजार रूपये की हुई लूट की घटना में तीनों अपराधियों की संलिप्तता सामने आयी है।

उन्होंने बताया कि लूट की वारदात में अन्य दो अपराधियों की भी संलिप्तता सामने आयी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की इन सभी घटनाओं को अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के उदभेदन के लिए एसडीपीओ दुमका सदर और डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में अलग अलग छापेमारी टीम का गठन किया गया था। टीम ने छापेमारी के दौरान मसलिया थाना क्षेत्र के झिलुआ गांव का रहने वाला मणिकांत सोरेन, जामजोरी गांव के संजय सोरेन एवं जामा थाना क्षेत्र के चरण मरांडी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों ने पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र में लूट की घटना और पकुड़िया में फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया था।

एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में एसडीपीओ विजय महतो, डीएसपी ई डूंगडूंग, मुफ्फसिल थाना प्रभारी सत्यम कुमार, मसलिया थाना प्रभारी अनिल टुडू, रानेश्वर थाना प्रभारी बलराम सिंह और दिग्घी थाना प्रभारी अनुज कुमार शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार