संघ की शाखा ज्वाइन कर लें अखिलेश यादव : ​केशव प्रसाद मौर्य
— विरासत में राजनीति मिलने से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को है घमंड कानपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। वीरबाल दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत कानपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव को संघ की शाखा ज्वा
मीडिया से बातचीत करते उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य


— विरासत में राजनीति मिलने से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को है घमंड

कानपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। वीरबाल दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत कानपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव को संघ की शाखा ज्वाइन करने की नसीहत दे डाली। विपक्षी नेता राहुल गांधी को भी pआढ़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें यह राजनीति विरासत में मिली है। इसलिए वह इसका दुरुपयोग कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर 22 से 26 दिसंबर तक वीरबाल दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कानपुर पहुंचे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने लोकसभा सत्र के दौरान विपक्षी नेता राहुल गांधी द्वारा भाजपा के सांसदों को धक्का दिए जाने वाले मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, राहुल गांधी को अपनी राजनीति पर काफी घमंड है। क्योंकि उन्हें उनकी यह राजनीति विरासत में मिली है। यदि यह राजनीति उन्हें मेहनत करके मिली होती तो शायद उनका इस तरह का स्वभाव बिल्कुल ना होता। वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मंदिर मस्जिद वाले बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सहमति पर कहा कि अखिलेश यादव के पास अब कोई काम नहीं बचा है। इसलिए वह केवल अपने राजनीति को बनाए रखने और चमकाने के लिए ही इस तरह के बयानों के जरिए मीडिया में बने रहने की आदत सी हो गई है। यदि उन्हें संघ के बयान इतने अच्छे लगते हैं, तो वह जल्द से जल्द शाखा जॉइन कर लें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap