Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की सूचना पर बांसवाड़ा जिले की गढ़ी थाना पुलिस ने सीमेंट की 420 बोरियों से भरे ट्रक को खुद-बुर्द करने के मामले में करीब नाै साल से फरार चल रहे आरोपित ट्रक ड्राइवर आंचल सिंह निवासी लालगंज जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश को महाराष्ट्र के अमरावती जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाने में साल 2015 में दर्ज सीमेंट से भरे ट्रक की चोरी के मामले में इनपुट प्राप्त हुए। टीम के डवलप करने पर आरोपित ड्राइवर महाराष्ट्र के अमरावती जिले में ट्रक ड्राइवरी करना सामने आया।
एजीटीएफ द्वारा डवलप कर पुख्ता की गई इस सूचना को बांसवाड़ा जिले की थाना गढ़ी पुलिस से साझा किया गया। जहां से एक टीम आरोपित की तलाश में अमरावती जिले में भेजी गई। पुलिस मुख्यालय से इस टीम को लगातार टेक्निकल सहायता उपलब्ध कराई जा रही थी, जिसकी मदद से थाना पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया, जिसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह है मामला
उत्तर प्रदेश निवासी गिरफ्तार आरोपित आंचल सिंह वर्ष 2015 में बांसवाड़ा जिले में ट्रक पर ड्राइवर किया करता था। 28 जून 2015 को आरोपित अपने ट्रक में 420 बोरी सीमेंट के लेकर सूरत के लिए निकला था। तय समय बाद भी सूरत नहीं पहुंचने पर ट्रांसपोर्टर द्वारा ट्रक सहित माल खुद-बुर्द कर दिए जाने की रिपोर्ट थाना गढ़ी में दर्ज करवाई थी। तफ्तीश के दौरान पुलिस ने ट्रक बरामद कर लिया था। आरोपी घटना के वक्त से ही फरार था, जिसकी गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।
आरोपित अपना गांव छोड़कर पुलिस की पकड़ से बचने के लिए महाराष्ट्र चला गया और वहीं रहने लगा। इसने अमरावती जिले में ही नामांकन करा अपना आधार कार्ड भी बनवा लिया था ताकि पहचान ना हो पाए। एजीटीएफ ने प्राप्त सूचनाओं को विकसित कर काफी मशक्कत के बाद इसके अमरावती इलाके में होने की पुख्ता जानकारी हासिल की और बांसवाड़ा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करवाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश