सड़क हादसे में पिता के बाद बेटे ने भी उसी जगह पर गंवाई जान
कानपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। महाराजपुर थाना क्षेत्र के रहनस मोड़ पर शनिवार को लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो गया। यहां पर विपरीत दिशा से जा रहे बाइक सवार की ट्रैक्टर से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि इसी
महाराजपुर थाना की फाइल फोटो


कानपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। महाराजपुर थाना क्षेत्र के रहनस मोड़ पर शनिवार को लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो गया। यहां पर विपरीत दिशा से जा रहे बाइक सवार की ट्रैक्टर से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि इसी जगह पर मृतक बाइक सवार के पिता की भी मौत सड़क हादसे में हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बीते दिनों घाटमपुर थाना क्षेत्र नौबस्ता इलाके में रहने वाले दिनेश महाराजपुर थाना क्षेत्र के किसी गांव स्कूटी से जा रहे थे। उस दौरान बुजुर्ग दिनेश रहनस मोड़ के पास दुर्घटना के शिकार हो गए थे। इस घटना के बाद गांव के प्रधान द्वारा दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया था। समझौते के तहत आरोपित पक्ष ने पीड़ित पक्ष को उसी समय तय किये गये मुआवजे की आधी रकम दे दी थी और घायल बुजुर्ग का इलाज अस्पताल में चलने लगा। कुछ दिन बाद इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके बाद शनिवार को दिनेश का बेटा सुशांत (28) समझौते के तहत बाकी रकम को लेने आरोपित पक्ष के यहां जा रहा था। अभी वह बाइक से उसी मोड़ रहनस के पास पहुंचा था तभी विपरीत दिशा से जाने के दौरान सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से जोरदार भिड़न्त हो गयी।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल सुशांत को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है। डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को थाना पर खड़ा करा दिया गया है और तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap