Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पाली, 21 दिसंबर (हि.स.)। टोल देने की बात पर शनिवार को जाडन टोल प्लाजा पर ट्रक ड्राइवर और टोलकर्मी में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि नशे में धुत्त ट्रक ड्राइवर और उसके साथी ने टोल कर्मी पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। फिर बिना टोल दिए तेज रफ्तार में ट्रक दौड़ा दिया।
सूचना पर पुलिस पीछे लगी तो ट्रक ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी। रास्ते में एक निजी बस और आइसक्रीम के ठेले को टक्कर मारकर ट्रक को जोधपुर बाइपास पर ले गए।
पुनायता इंडस्ट्रियल एरिया में बेकाबू ट्रक सड़क किनारे करीब पांच फीट का नाला पार कर झाड़ियों में फंस गया।
घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रक सवार दोनों युवक टोलकर्मी पर फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने ट्रक सवार दोनों घायल युवकों को पकड़ लिया। इस दौरान जब ट्रक की तलाशी की गई तो उसमें डोडा पोस्त भरा मिला। सूचना मिलते ही सीओ ग्रामीण रतनाराम देवासी, सदर थाना प्रभारी अनिल कुमार जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस की प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि दोनों आरोपित ट्रक लेकर जोधपुर स्टेट हाईवे पर सोजत से पाली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जाडन टोल नाके पर सुबह साढ़े 11 बजे टोलकर्मी से 200 रुपये के टोल पर विवाद हो गया। ट्रक सवार दोनों युवकों ने केबिन में बैठे टोलकर्मी पर फायरिंग कर दी और बिना टोल दिए रवाना हो गए। इसके टोलकर्मी ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ट्रक के पीछे लगी।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पुलिस को देखकर रफ्तार तेज कर दी। इस दौरान ट्रक करीब 120 की रफ्तार से हाईवे पर दौड़ रहा था। इससे हाईवे पर अन्य वाहन चालकों में दहशत फैल गई। ट्रक ने पीछा कर रही पुलिस की बोलेरो को भी काफी पीछे छोड़ दिया था।
इस दौरान रफ्तार अधिक होने से ट्रक असंतुलित हो गया। जिससे वह बस और एक ठेले वाले को टक्कर मारने के बाद पुनायता औद्योगिक क्षेत्र में सड़क से नीचे उतरा और करीब पांच फीट चौड़े नाले को पार कर खाई व झाड़ियों में जाकर फंस गया। इसके बाद दोनों युवकों को पुलिस टीम ने बाहर निकाला। ग़नीमत रही कि घटना के समय बस में महज दाे से तीन सवारियां ही मौजूद थी, जो घायल नहीं हुई। लेकिन बस कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में ट्रक सवार दोनों तस्कर महेंद्र पुत्र बाबूलाल निवासी झंवर (जोधपुर) और मोगड़ा (जोधपुर) निवासी राकेश पुत्र कालूराम घायल हो गए। दोनों का फिलहाल बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज जारी है। अस्पताल में मीडियाकर्मी वीडियो बनाने लगे तो आरोपी राकेश ने कहा कि वीडियो बंद करो। यह कोई तरीका नहीं है। गैंगस्टर हूं, नाै मामले दर्ज है।
पुलिस ने मामले में डोडा पोस्त को लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही ट्रक के परमिट को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित