पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में आज महिला स्वयं को सुरक्षित महसूस करती है : प्रिया अग्रवाल
सेव गर्ल ट्रस्ट द्वारा पुलिस चौकी तैयार कराना सरहानीय व प्रशंसनीय: जिलाधिकारी
नया मुरादाबाद स्थित पुलिस चौकी का उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी अनुज सिंह, एसएसपी सतपाल अंतिल, महापौर विनोद अग्रवाल ,  सेव गर्ल ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल व अन्य


मिशन शक्ति अभियान फेज पांच के अंतर्गत सेव गर्ल ट्रस्ट एवं राउंड टेबल इंडिया 319 के तत्ववाधान में नया मुरादाबाद स्थित पुलिस चौकी का उद्घाटन

मुरादाबाद, 21 दिसंबर (हि.स.)। मिशन शक्ति अभियान फेज पांच के अंतर्गत सेव गर्ल ट्रस्ट एवं राउंड टेबल इंडिया 319 के तत्ववाधान में शनिवार को नया मुरादाबाद स्थित पुलिस चौकी का उद्घाटन समारोह सम्पंन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अनुज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, महापौर मुरादाबाद विनोद अग्रवाल एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में कुंवर रणविजय सिंह एवं एएसपी सोनाली मिश्रा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेव गर्ल ट्रस्ट की अध्यक्ष व भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने एवं संचालन डॉ. माधव शर्मा ने किया।

प्रिया अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिला आज स्वयं को सुरक्षित महसूस करती है। जिस प्रकार आज मिशन शक्ति को बढ़ावा दिया जा रहा हैं यह बहुत ही सहारानीय कार्य हैं। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि जिस प्रकार सेव गर्ल ट्रस्ट द्वारा यह चौकी तैयार कराई गई हैं यह बहुत सरहानीय व प्रशंसनीय कार्य है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि सेव गर्ल ट्रस्ट के द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत पुलिस चौकी उदघाटन का कार्य किया गया हैं, यह अति सराहनीय है। इससे जहां बेटियाँ मजबूत बनेंगी वहीं स्वंय को सुरक्षित भी महसूस करेंगी।

एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि प्रशासन लगातार महिला सुरक्षा के लिए काम कर रहा है और जिस प्रकार समाज की संस्थाएं इसमें सहयोग कर रही हैं यह बहुत अच्छा कदम है। महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन हमारी सुरक्षा के लिए दिन रात लगा रहता है इनके घर में भी त्यौहार होते है लेकिन यह लोग अपने त्यौहार भूलकर हमारी सुरक्षा के लिए लगे रहते है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल